Loading the player...


INFO:
चितरी थाना क्षेत्र के लिंबड़िया गांव में लट्ठ, पत्थरों और लात घुसों से हमले में घायल एक व्यक्ति की डूंगरपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट के मामले में अब हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं, पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। | चितरी थाना क्षेत्र के लिंबड़िया गांव में लट्ठ, पत्थरों और लात घुसों से हमले में घायल एक व्यक्ति की डूंगरपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट के मामले में अब हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी
Treatment was going on in Dungarpur hospital, police engaged in search of accused | हमले में घायल युवक की 2 दिन बाद मौत: डूंगरपुर अस्पताल में चल रहा था इलाज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Dungarpur News | Dainik Bhaskar