Loading the player...


INFO:
उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली के राम नगर पोनी रोड निवासी एक गैंगस्टर एवं भूमाफिया पर कई आपराधिक मामले हैं। जिसमें वह वांछित चल रहा था। पुलिस काफी दिनों से उसकी गिरफ्तारी करने के फिराक में थी, लेकिन वह बचता रहा। रविवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे उन्नाव न्यायालय में कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। | Land mafia arrested for fraudulently selling land worth crores in Unnao, उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली के राम नगर पोनी रोड निवासी एक गैंगस्टर एवं भूमाफिया पर कई आपराधिक मामले हैं। जिसमें वह वांछित चल रहा था। पुलिस काफी दिनों से उसकी गिरफ्तारी करने के फिराक में थी,
Land mafia arrested for fraudulently selling land worth crores in Unnao | उन्नाव में धोखाधड़ी कर करोड़ों की जमीन बेचने-वाला भूमाफिया गिरफ्तार: लंबे समय से वांछित था गिरिजा शंकर मिश्रा, गैंगस्टर समेत कुल 13 मुकदमा दर्ज है - Unnao News | Dainik Bhaskar