Loading the player...


INFO:
हरियाणा के रोहतक शहर के पुरानी शुगर मिल इलाके में फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 30 वर्षीय रवि सुनारिया कलां गांव का रहने वाला था। | Haryana Rohtak Village Sunaria financier Ravi Murder Update,  रोहतक के फाइनेंसर की हत्या मामले में सामने आया है कि मर्डर पैसों के लेनदेन के चलते किया गया है। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। वहीं आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। इधर, घटनास्थल पर पुलिस को 6 गोलियों के खोल मिले हैं। जिससे अनुमान है कि फाइनेंसर को गोलियों से भूना गया है। 
Haryana Rohtak Village Sunaria financier Ravi Murder Update | हरियाणा में फाइनेंसर को दौड़ा-दौड़ाकर गोलियां मारी: रुपए के लेन-देन में हत्या, 150 मीटर तक फैला खून, ईंटें भी मारीं - Rohtak News | Dainik Bhaskar