Loading the player...


INFO:
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरी की कोशिश का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने ट्रैक्टर एजेंसी से ही ट्रैक्टर उड़ाने का प्लान बनाया था। इसके लिए वह एजेंसी भी गया और वहां से टेस्ट ड्राइव के बहाने ट्रैक्टर भी लेकर निकला, लेकिन रास्ते में ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया और चोर को ट्रैक्टर छोड़कर ही भागना पड़ गया। खास बात ये है कि इस चोरी के चक्कर में वह अपनी बाइक भी एजेंसी में ही छोड़ गया। मामला CS... | Video of attempted theft in Korba, Korba News, Korba Crime News
of attempted theft in Korba, Korba News, Korba Crime News | ट्रैक्टर चोरी नहीं कर पाया, बाइक भी दे गया VIDEO: टेस्ट ड्राइव के बहाने निकला,रास्ते में खत्म हो गया डीजल तो छोड़कर भाग निकला - Korba News | Dainik Bhaskar