Loading the player...


INFO:
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में एक होटल में युवाओं पर हुई फायरिंग का मामला सामने आया है. इस दौरान आधा दर्जन हमलावरों ने बंदूक और धारदार हथियारों से हमला कर दिया है. फायरिंग में चार युवकों को गोली लगी है. एक जना धारदार हथियार से घायल हो गया है. पांचों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया है. एक युवक को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया है. हमलावरों के बजरी माफिया होने की जानकारी मिल रही है. मामला कोटा-उदयपुर हाइवे स्थित हीरा होटल का है. Watch video on Zee News Hindi
Chittorgarh News Firing on youth in Chittorgarh hotel four shot | Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ स्थित होटल में युवाओं पर फायरिंग, चार को लगी गोली | Zee News Hindi