Loading the player...


INFO:
Jhunjhunu News : झुंझुनूं की सुलताना पुलिस चौकी के हवालात में बंद चार आरोपियों में से तीन आरोपियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी अचंभित है और जांच की बात कह रहे है. चारों युवकों ने फिल्मी स्टाइल में ना केवल बैरक के बाहर से, बल्कि चौकी में आते—जाते तथा यहां तक की बैरक के अंदर मोबाइल से वीडियो बनाए और जमानत होने पर बाहर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. जिसके बाद सुलताना पुलिस की सतर्कता पर सवाल और लापरवाही जग जाहिर हो गई. हम इन वायरल वीडियोज की पुष्टि नहीं करते. Watch video on Zee News Hindi
Jhunjhunu News Big negligence of Sultana police came to the fore arrested youths made video in lockup | Jhunjhunu News : सुलताना पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, गिरफ्तार युवकों ने हवालात में बनाया वीडियो, Video Viral | Zee News Hindi