Loading the player...


INFO:
समूचे देश में लॉकडाउन है। लोग अपने अपने घरों में कैद हैं लेकिन उन मजबूर मजदूरों का क्या ?. जिनके पास ना कोई काम है, ना ही खाने को कुछ है। लिहाजा उनके पास जिंदगी बचाने का बस एक रास्ता है, वो है घर वापसी। ऐसे ही कुछ मजबूर मजदूर जिंदगी की तलाश में मौत के करीब आ पहुंचे और चाय पीते पीते उनकी जिंदगी की वो आखिरी चाय बन गई। ये दर्दनाक हादसा हुआ यूपी के औरैया में, जहां दिल्ली से गोरखपुर की तरफ लौटते वक्त डीसीएम में सवार प्रवासी मजदूर चाय पीने के लिए हाईवे के किनारे रुके थे लेकिन तभी बेकाबू रफ्तार में मौत बनकर एक ट्रक आया और उन मजदूरों पर गिर गया। जिसमें 24 मजदूरों ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि 35 से ज्यादा मजदूर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
Auraiya Accident: जिंदगी की तलाश में मौत के कितने पास आ गए...  | ABP Ganga