Loading the player...


INFO:
रायपुर में बेंगलुरु के AI इंजीनियर जैसा सुसाइड केस सामने आया है। एक सुपरवाइजर ने मरने से पहले अपना वीडियो बनाया। इसमें वह रोते हुए कह रहा है कि पत्नी और ससुराल वालों ने मिलकर खूब टॉर्चर किया है। मृतक के मुताबिक, पत्नी का अवैध संबंध भी है। | रायपुर में बेंगलुरु के AI इंजीनियर जैसा सुसाइड केस सामने आया है। एक सुपरवाइजर ने मरने से पहले अपना वीडियो बनाया। जिसमें वह रोते हुए कह रहा है कि पत्नी समय ससुराल वालों ने मिलकर उसे खूब टॉर्चर किया।
Suicide case like Bangalore engineer in Raipur...VIDEO made | रायपुर में बेंगलुरु के इंजीनियर जैसा सुसाइड केस...बनाया VIDEO: सुपरवाइजर ने कहा-पत्नी दूसरे के साथ फंसी है, ससुराल वाले टॉर्चर कर रहे, मरने जा रहा - Chhattisgarh News | Dainik Bhaskar