Loading the player...


INFO:
Dholpur News : धौलपुर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. धौलपुर एसीबी ने हल्का पटवारी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. हल्का पटवारी सुशील कुमार को एसीबी ने ट्रेप किया. मिली जानकारी के अनुसार मालोनी खुर्द गांव क्षेत्र का हल्का पटवारी सुनील कुमार है. 5000 की राशि पहले ले चुका था पटवारी. एक किसान से खरीदी हुई खेती की जमीन को ऑनलाइन चढ़ाने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. पटवारी ने पांच हजार रुपए पूर्व में ले लिए थे और आज पांच हजार रुपए लेते हुए पटवारी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया हैं. Watch video on Zee News Hindi
Dholpur ACB arrested Halka Patwari taking bribe | Dholpur News : धौलपुर ACB ने हल्का पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार | Zee News Hindi