Loading the player...


INFO:
Sikar News : सीकर के नीमकाथाना से खबर है. जहां एक बस अंडरपास में पानी में फंस गई. इस बस में कई सवारियां भी थी. बस में बैठे लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद में सवारियों को बाहर निकाला गया. बस नीमकाथाना से डाबला की ओर जा रही थी. मावंडा बालाजी फाटक पर अंडरपास में ये बस फंस गई. जिसके बाद बस में बैठे लोगों की सांसे कुछ वक्त के लिए फूल गई. Watch video on Zee News Hindi
Sikar News The bus going from Neemkathana to Dabla got stuck in underpass water tractor pulled it out | Sikar News : नीमकाथाना से डाबला जा रही बस अंडरपास के पानी में फंसी, ट्रैक्टर ने खींचकर निकाली | Zee News Hindi