Loading the player...


INFO:
Jhalawar News : झालावाड़ जिले के बकानी मंडावर स्टेट हाईवे 89 पर गोबर खाद से भरा ट्रैक्टर ट्राली सहित सड़क किनारे के बिना मुंडेर के करीब 60 फिट गहरे कुए मे जा गिरा. खुशकिस्मती से ट्रैक्टर चालक समय रहते कूद गया, अन्यथा वह भी हादसे का शिकार हो जाता. ट्रेक्टर मालिक भानपुरिया गांव निवासी करण सिंह ने बताया कि उसका नया स्वराज ट्रैक्टर ट्रॉली में गोबर खाद भरकर खेत पर ले जा रहा था. उसी दौरान सड़क किनारे बने बिना मुंडेर के कुएं के समीप ट्रैक्टर ट्राली का पहिया फिसल गया और ट्रैक्टर ट्राली सहित कुएं में जा गिरा. हालांकि ट्रैक्टर चालक प्रकाशचंद तत्परता दिखाते हुए समय रहते ट्रैक्टर से कूद गया. Watch video on Zee News Hindi
Jhalawar News Tractor fell into 60 feet deep well in Bakani Jhalawar driver saved his life by jumping | Jhalawar News : झालावाड़ के बकानी में 60 फीट गहरे कुएं मे गिरा ट्रैक्टर, चालक ने कूदकर बचाई जान | Zee News Hindi