Loading the player...


INFO:
जालोर के सांचौर में नगरपालिका के बाहर पार्षदों की ओर से दिया गया धरना अभी जारी है. 11 सूत्री मांगों को लेकर पार्षद धरने पर बैठे हैं. इनकी ओर से नगरपालिका के विरुद्ध कई शिकायतें बताई जा रही हैं. धरने पर बैठे एक पीड़ित ने आरोप लगाया है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पालिका की ओर से जिन को आवासीय पट्टे दिए गए. वे केवल दिखावा करने के बाद वापस ले लिए गए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें) Watch video on Zee News Hindi
In Sanchore Jalore the campaign was rigged with the administration cities | जालोर के सांचौर में प्रशासन शहरों के संग अभियान में धांधली | Zee News Hindi