Loading the player...


INFO:
उन्नाव में एक वायरल वीडियो ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है। जिसमें एक कानूनगो को मृतक की विरासत कराने के लिए रुपये लेते हुए देखा जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और इसे लेकर लोगों में काफी चर्चा हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के उच्च अधिकारियों ने इसे गंभीरता से जांच शुरू की ओर कानूनगो को निलंबित कर दिया। | उन्नाव में एक वायरल वीडियो ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है। जिसमें एक कानूनगो को मृतक की वरासत कराने के लिए रुपये लेते हुए देखा जा रहा है।
of law officer taking bribe in Unnao | उन्नाव में कानूनगो का रिश्वत लेते हुए VIDEO: SDM ने किया सस्पेंड, मृतक की वरासत कराने के लिए मांगे थे रुपये - Unnao News | Dainik Bhaskar