Loading the player...


INFO:
फतेहपुर में शराब के नशे में धुत एक युवक मोहल्ले में लोगों से डीएम का चालक बताकर गाली गलौज कर रहा था। जब कुछ युवकों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद युवकों ने शराबी को दौड़ा दौड़ाकर पिटाई कर दी। पिटाई का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। | फतेहपुर में शराब के नशे में धुत एक युवक मोहल्ले में लोगों से डीएम का चालक बताकर गाली गलौज कर रहा था। जब कुछ युवकों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद युवकों ने शराबी को दौड़ा दौड़ाकर पिटाई कर दी।
Two youths beat up a drunkard in Fatehpur, VIDEO | फतेहपुर में शराबी की दो युवकों ने की पिटाई, VIDEO: खुद को बता रहा था CDO का ड्राइवर, नशे में युवकों से की थी गाली-गलौज - Fatehpur News | Dainik Bhaskar