Loading the player...


INFO:
ABP News के अनुसार, हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति गर्म है। जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि बीजेपी हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की वजह से चुनाव हारेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार ने प्रदेश में विकास को लेकर कई वादे किए थे, लेकिन वे अधूरे रह गए। चौटाला ने यह भी कहा कि खट्टर की नीतियों से जनता में असंतोष बढ़ रहा है, और इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी लोगों के मुद्दों को उठाकर चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस बार जनता सही निर्णय लेगी और सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाएगी।
Haryana Election: