Loading the player...


INFO:
अमूल दूध की किमतों में कटौती की खबर सामने आई है.. अमूल दूध में ये बड़े बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू भी हो चुके हैं.. उपभोक्ता अब कम कीमत पर अमूल दूध खरीद सकेंगे। अमूल के इस फैसले से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। उनके मास‍िक ब‍िल में थोड़ी कटौती होगी। डेली लाइफ में सबसे जरूरी दूध, जिसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ता है। ये कदम दूध उत्पादकों और ग्राहकों, दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है...जहां एक तरफ ग्राहकों को कम कीमत में दूध मिलेगा। वहीं, दूसरी कंपन‍ियों पर भी दाम घटाने का दबाव पड़ सकता है...
अमूल दूध की कीमतों में गिरावट, नया रेट जान लीजिए - amul milk today rate - Navbharat Times