Loading the player...


INFO:
ABP News: लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा, नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे, अब बीजेपी हार की वजह खंगालने में जुटी हुई है, बड़ी खबर ये है कि हार के कारणों की पड़ताल के लिए बीजेपी ने टास्क फोर्स बनाई है, जो उम्मीदवार हार गए हैं उनसे बंद लिफाफे में रिपोर्ट ली जा रही है, कल अवध क्षेत्र के हारे हुए उम्मीदवारों से बातचीत हुई और आज कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र में हार की समीक्षा होगी, कुछ नेताओं ने जिला संगठन पर सवाल उठाए हैं, वहीं कुछ नेताओं ने कहा है कि जातीय आरक्षण का जो मुद्दा विपक्ष ने उठाया हम उसकी काट नहीं खोज पाए..
UP News: Tension increased in BJP... brainstorming over defeat in Uttar Pradesh | UP News: BJP में बढ़ी टेंशन...Uttar Pradesh में हार पर मंथन | NDA | India Alliance | ABP News