Loading the player...


INFO:
Crocodile, Bundi News: केशोरायपाटन में अदालत परिसर में प्राचीन बावड़ी के ऊपर सुबह 5 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया. मगरमच्छ के पास ही मोर भी दाना चुगते रहे, लेकिन उनको नुकसान नहीं पहुंचाया. मोर व मगरमच्छ की इन अठखेलियां को देखने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर वन विभाग व घड़ियाल अभयारण्य के दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन वह 10 फीट ऊपर से छलांग लगाकर बावड़ी में चला गया. बावड़ी में मगरमच्छ के चले जाने पर वकीलों ने चिंता जताई है. Watch video on Zee News Hindi
Bundi News crocodile in court was seen playing peahen watch video | Bundi News: अदालत में मगरमच्छ भी बन गया शरीफ! मोरनी के साथ खेलता नजर आया | Zee News Hindi